18 माह की बच्ची के इस अद्भुत नॉलेज से है सब हैरान !!!

Saturday 15 October 2016





कहने को तो वह एक छोटीसी बच्ची है......भले ही उसकी उम्र केवल डेढ़ साल है। लेकिन वह दुनिया की 26 देशों की करेंसी को जानती हैं। इतना ही नहीं वह सभी जानवरों के नाम इंग्लिश से मराठी में ट्रांसलेट कर सकती है। नागपुर की बच्ची अदविका के इस टैलेंट से हर कोई हैरान हो रहा है। उसे एक अद्धभुत बच्चा कहा रहा है। एक महीने पहले ही बोलना शुरू किया था, हैरतअंगेज है बच्ची की नॉलेज...
- अदविका की मां असविरा एक हाउस वाइफ हैं। वह कहती हैं कि जब अदविका ने पिछल महीने से बोलना शुरू किया तो हैरान रह गई।
- असविरा के मुताबिक जब अदविका छह महीने की थी तभी से ही वह उसे एल्फाबेट, जानवरों और फलों की पिक्चर्स दिखाया करती थी।
- इसके बाद वह जब आठ महीने की हुई तो तब वह देशों के बारे में और वहां की करेंसी के बारे में बताया करती थी। वहीं 10 महीने होने पर तब वह सारे बॉडी पार्ट्स को पहचानने लगी थी।
प्रेग्नेंसी के दौरान मिला था आइडिया
- अदविरा की मां कहती हैं कि इसकी शुरुआत तभी से हो गई थी जब वह मेरे गर्भ में थी।
- अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मैं एक मराठी किताब पढ़ रही थी, जिसमें लिखा था कि बच्चों को शुरुआती सालों में जितनी ज्यादा नॉलेज होनी चाहिए वह देनी चाहिए।
- अदविरा के पिता सागर कहते हैं कि शुरुआत में अदविरा को पढ़ते देख मुझे अजीब लगता था। लेकिन अब उसे नॉलेज की भूख है, वह मुझे भी साथ पढ़ाई करने को बुलाती है।


 
Copyright © 2016. Aaj Ki Post.
Design by Herdiansyah Hamzah. & Distributed by Free Blogger Templates
Creative Commons License