कई बार महिलाओं में किसी कमजोरी या अन्य कारण से मासिक धर्म समय पर नहीं आ पाता है। जिससे महिलाओं में अनेक रोग उत्पन हो जाते है। शरीर फूलने लगता है, संतान प्राप्ति में भी समस्या होती है।
मासिक धर्म नहीं आये तो करे ये उपचार
1. रात को सोने से पहले 4 छुआरे, थोड़ी सी मिश्री दूध में डालकर उबाल ले और रात को सोते समय खाकर ऊपर से वही दूध जिसमे छुआरे को उबाला था पी लें। 4-5 दिन तक करने से रुका हुआ मासिक धर्म शुरू हो जाता है।
2. रात को चार बादाम और दो छुआरे पानी में भिगोकर रखे। सुबह उठकर छीलकर थोड़ी मिश्री के साथ पीसकर मक्खन में मिलाकर रोज खाने से शरीर की कमजोरी से उत्पन मासिक धर्म की समस्या दूर हो जाती है।
3. काली मिर्च और शहद का उपयोग इस तरह से करे। लगभग ३ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण शहद के साथ चाटने से कुछ ही समय में माहवारी शुरू हो जाती है।