आँखों के निचे का कालापन आपकी सुंदरता को नष्ट कर देता है और आपका चेहरा कांतिहीन दिखने लगता है। आँखों के निचे का कालापन दूर करने के लिए आपको यह करना है -
पेस्ट बनाने के लिए सामग्री -
१. आधा चम्मच नींबू का रस
२. एक चम्मच टमाटर का रस
३. एक छोटा चम्मच बेसन
४. एक चुटकी हल्दी पावडर
आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच टमाटर का रस मिक्स करें फिर उसमें थोड़ा सा बेसन और एक चुटकी हल्दी डालें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर के गाढ़ा पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को आँखों के निचे काले घेरों पर लगाए और १० से १५ मिनट तक रहने दे। फिर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो ले। यह उपाय कुछ दिनों तक नियमित रूपसे करें। कुछ ही दिनों में आपको आँखों के निचे के काले घेरों से छुटकारा मिल जायेगा।