भारत - पाक की वो खास 7 बॉर्डर के बारे में जाने

Tuesday 27 September 2016

 जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया है। कई लोग कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं जबकि कई ऐसे लोग भी हैं जिनका मानना है कि दोनों को हर हाल में आपसी मुद्दों को सुलझाकर अच्छे पड़ोसियों की तरह ही रहना चाहिए। लोगों का मानना है कि भले ही दोनों आज अलग-अलग देश हैं, लेकिन कुछ समानताएं ऐसी हैं जिन्हें दोनों झुठला नहीं सकते। दोनों देशों की संस्कृति और जड़े एक ही हैं। बता दें कि आजादी के बाद से ही कश्मीर और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर समस्या के चलते कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। कई सरहदें तो ऐसी हैं जो बताती हैं कि भारत और पाक आज भी एक जैसे ही हैं। आईये हम आपको कुछ ऐसे ही बॉर्डर्स की जानकारी देते है।











 
Copyright © 2016. Aaj Ki Post.
Design by Herdiansyah Hamzah. & Distributed by Free Blogger Templates
Creative Commons License